हरिद्वार- पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आचार्य बालकृष्ण को आपातकालीन चिकित्सा विभाग के रेड एरिया में ले जाया गया है। रेड एरिया में गंभीर रोगियों को ही ले जाया जाता है। एम्स की टीम उनकी जांच में जुट गई है। फिलहाल अभी कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने भी आचार्य बालकृष्ण का हाल जाना। योगगुरु बाबा रामदेव भी उनके साथ अस्पताल में ही मौजूद हैं।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण की उनके कार्यालय में अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर उन्हें पहले स्थानीय भूमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें ऋषिकेश एम्स ले जाया गया। भूमानंद अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश ने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को अस्पताल बेहोशी की हालत में लाया गया था। बताया गया कि उन्हें खाने में दिक्कत हुई थी और उसके बाद वह बेहोश हो गए। डॉ. आकाश का कहना है कि आचार्य बालकृष्ण को हृदय रोग से संबंधित कोई भी शिकायत नहीं पाई गई। जब उन्हें भूमानंद अस्पताल लाया गया, तब वे दर्द से छटपटा रहे थे और बेहोशी की अवस्था में थे। बीच-बीच में वो सवालों का भी जवाब दे रहे थे। पर यह नहीं बता पा रहे थे कि उन्हें दर्द कहां है। उनकी तकलीफ की शुरुआत खाना खाते समय हुई।

अभी-अभी

बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के लिए चिंता जताने वाले लोगों का आभार जताते हुए कहा कि जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आया था, जिसे खाकर उन्हें कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी। अब स्थिति सामान्य हो रही है।
सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपा से वह शीघ्र स्वस्थ होंगे।

फिलहाल आचार्य बालकृष्ण ऋषिकेश एम्स में गहन चिकित्सारत है,आज दोपहर भोजन करते हुए एक पेड़ा खाने के बाद अचानक आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ी और लगभग मूर्छित अवस्था में उन्हें हरिद्वार के भूमानन्द अस्पताल ले जाया गया जहां लगभग एक घंटा प्राथमिक चिकित्सा के बाद भी आचार्य का स्वास्थ्य सुधरता न देख एम्स रैफर किया गया है।
हालांकि एम्स के डॉक्टरों ने उनकी अचेत अवस्था को संदिग्ध बताते हुए उनके हृदय और बीपी को सामान्य बताया है, उनके स्वास्थ्य की सही जानकारी एम्स में हुए कुछ परिक्षणों की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
बहरहाल आचार्य बालकृष्ण अभी अचेत बताते जा रहे हैं उन्हें एम्स के इन्सेन्टिव केयर सैक्शन में रखा गया है जहां डाक्टरों की टीम उन पर नजर बनाए हुए है।
सवाल है कि आचार्य बालकृष्ण की कड़ी सुरक्षा के बीच वो कौन था जिसने आचार्य को पेड़ा खिलाया, सूत्रों का कहना है कि पतंजलि योगपीठ के भोजनालय के सभी सीसी टीवी खंगाले जा रहे हैं ताकि वास्तविकता सामने आ सके।