आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार, उत्तराखंड संस्कृत विस्वविद्यालय परिसर के बाहर 37 दिनों से अनशनरत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेंद्र कुकरेती को प्रवेश न देने के बारे में चर्चा की एवम विश्वविद्यालय प्रबंधन की मनमानी एवम आपसी द्वेष के कारण छात्र का भविष्य अंधकार मय हो गया है को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को भेजा गया। राज्यपाल के अलावा ज्ञापन मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार, मुख्यमंत्री उत्तराखंड को प्रेषित किया गया। जिसमें एक छात्र पिछले 37 दिनों से परिसर के बाहर अनशनरत है पर कुलपति एवम विश्वविद्यालय प्रबंधन को कोई फर्क नही पढ़ रहा है।
घोटालों में डूबी कौन सी नगर निगम के जाँच के आदेश देने पड़े मुख्य सचिव को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
ज्ञापन में छात्र के हित एवम भविष्य को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करने एवम पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की अपील की गई। ज्ञापन देने वालो में हेमा भण्डारी ,अनिल सती, प्रवीण कुमार, रणधीर सिंह, सुरेश कुमार, रघुवीर सिंह पंवार, यशपाल सिंह चौहान, शाह अब्बास और दानिश मौजूद रहे।