देहरादून, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार बंधुओं और मीडिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि प्रेस मीडिया लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ है। मीडिया का स्वतंत्र और निष्पक्ष होना बेहद आवश्यक है।  इस वर्ष भारतीय प्रेस परिषद द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘डिजिटल युगीन पत्रकारिता में नैतिक मापदंड एवं चुनौतियां‘‘ पर विचार विमर्श का निर्णय लिया गया है जो कि एक स्वागत योग्य पहल है। आधुनिक तकनीकी के साथ-साथ पत्रकारिता में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। इन बदलावों ने कई नैतिक चुनौतियां भी प्रस्तुत की हैं। वर्तमान युग मे सोशल मीडिया पर फेक न्यूज भी एक बड़ी चुनौती है जिस पर मीडिया से जुड़े सभी कर्णधारों को गंभीरता से विचार करना होगा।