बीजेपी उम्मीदवार खिलाफ एफआईआर दर्ज

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. बीजेपी-कांग्रेस और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) के एक ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. चुनाव आयोग ने पुलिस को नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध करने वालों के खिलाफ किए गए सांप्रदायिक ट्वीट पर भाजपा नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उम्मीदवार बनाया है

इससे पहले 8 फरवरी को होने वाले मतदान को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला बताने वाले कपिल मिश्रा के ट्वीट को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया था. आयोग ने सीधे ट्विटर से कहा कि इसे तुरंत डिलीट किया जाए. इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आयोग से इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा था. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मॉडल टाउन से उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच से की थी. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया था कि आठ फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा