भारत ज्ञान विज्ञान समिति स्थापना के 30 वर्ष (1989-2019) के अवसर पर द्रोण होटल में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष डॉ ओ पी भुरेटा थे, अध्यक्षता साक्षरताकर्मी राजेन्द्र पुरोहित ने की। इस अवसर पर डा सुनील कैंथोला, शिक्षाविद बच्चीराम कौंसवाल, इंद्रेश नौटियाल, एस एस रावत, कमलेश खंतवाल, डॉ उमा भट्ट , आदि ने जन विज्ञान आंदोलन के संघर्ष और निर्माण के 30 वर्ष का सफर पर , चर्चा करते हुए कहा कि समिति की स्थापना देश मे साक्षरता को जन अभियान के रूप में कीगई थी । समिति ने इस सफर में जन अभियान केंद्रित , देश को जानो देश को बदलो, महिला सशक्तिकरण हेतु समता जत्था, वैज्ञानिक चेतना हेतु ब्रमांड यात्रा कला जत्था, शांति एकता संप्रभुता जथा, शिक्षा का अधिकार जन लम बन्दी अभियान, जन स्वास्थ्य अभियान , ज्वाय आफ लर्निंग, जन अधिकार कला जथा, सहित ग्रामीन स्तर पर कन्वर्जेंस कार्यशालाएं, विद्यलयो में बाल विज्ञान मेलो का आयोजन , जन वचन पुस्तको का प्रकाशन आदि अनेक गति विधियां इन 30 वर्षों में आयोजित की। आज समिति के साथ पूरे देश मे 3 लाख से अधिक स्वयम सेवी कार्य करता जुड़े हुए है।
पढना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालों सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें .(कृपया चेनल का सबस्क्राइब वाला बटन दबा कर लाईक व् शेयर जरुर करें )
आगामी वर्ष में जन स्वास्थ्य, शिक्षा, वैज्ञानिक चेतना , महिला सुरक्षा व जन तांत्रिक मुद्दों पर ब्यापक अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में अग्रिम सुंदरियाल, ज्योति नेगी, नितेन्द्र चौहान, नेहा, मनीष, दिनेश धीमान, उषा पन्त, जयदिप सकलानी, कुसुम, ठाकुर नेगी, आदि ने भागेदारी की । कार्यक्रम का प्रारम्भ रबग कर्मी सतीश धौलखण्डी द्वारा प्रस्तुत जन गीत -… “पढ़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालो” से हुई संचालन समिति के अध्यक्ष विजय भट्ट ने किया।।