हरिद्वार,श्यामपुर थाना पुलिस ने सालो से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है और लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था ,लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था,जिसके कारण वह हर बार पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही फरार हो जाता था।
क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह ने बताया कि थाना हाजा पर वन्य जीव जंतु संरक्षण अधि0 के वांछित व इनामी वन तस्कर माडूराम उर्फ माडु उर्फ भाडूं उर्फ भड़ियाडु पुत्र ताराचंद निवासी धोबियाना बस्ती थाना व जिला भटिंडा पंजाब हाल पता तखतपुरा थाना निहालसिंघवाला जिला मोगा पंजाब उम्र 42 वर्ष को थाना श्यामपुर पुलिस एवं ैज्थ् टीम द्वारा आई एम सी चैक से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त काफी समय से अपने को पुलिस से बचा रहा था लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त पर 10 हजार का इनाम था। अभियुक्त बहुत ही शातिर अपराधी है और लगातार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो रहा था ,लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था थाना श्यामपुर पुलिस लगातार 03 वर्ष से उक्त इनामी अभियुक्त की तलाश में थी। उसकी गिरफ्तारी में पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कैथैत,उवनिव अमरीश, उवनिव कर्मवीर, काव उम्मेद, काव रामशीष, काव रमेश आदि शामिल रहे।