देहरादून,नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ आज गांधी पार्क पर विशाल धरने का आयोजन किया गया ।जिसमें मोदी व अमित शाह की तानाशाही व साम्प्रदायिक नीतियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई तथा इन्हें देश के सबसे बडे तानाशाहो की संज्ञा देते हुए याद दिलाया गया कि हिटलर शाही ज्यादा दिन नहीं चलती औऱ अन्त हिटलर जैसा ही होगा ।धरने सीपीआई, सीपीएम,, सीपीएम एल,बसपा, सपा कांग्रेस, महिला मच,पीपुल्स फोरम, नागरिक मंच ,बुध्दिजीवियों, सेवानिवृत्त प्रशानिक अधिकारियों, प्रोफेसरो ,कलकारो ,एसएफआई,अधिवक्ता संघ आदि ने हिस्सेदारी की । इस अवसर पर नागरिक संशोधन कानून 2019 की प्रतियां जलाई गई तथ केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई ।धरने मे राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी श्री मायादत्त जोशी ने ज्ञापन लिया .

क्या सन्देश दिया जनसंवाद के साथियों ने जानने के लिए क्लिक करे पसंद आये तो लाइक के बाद  सबस्क्राइब वाला बटन भी जरुर दबाएँ

इस अवसर पर सीपीआई के राज्य सचिव समर भण्डारी, सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिह नेगी ,सीपीएम एल के नेता इन्देश मैखुरी ,सपा के पूर्व अध्यक्ष डा एस एन सचान ,बसपा के नेता रमेश कुमार,दिग्विजय सिंह, काग्रेंस के नेता संजय भट्ट, गरिमा दसौनी, महिला मंच की संयोजक कमला पन्त ,पूर्व आयुक्त आईएएस एस।एस पागती,पीपुल्स फोरमके जयकृत कण्डवाल,महिला समिति की इन्दु नौडियाल ,समाजसेवी बीरेंद्र पैन्यूली,सुरेंद्र सिह सजवाण, बच्चीराम कौसवाल,गीता गैरोला ,राजेन्द पुरोहित ,लेखराज अनन्त आकाश , शिवप्रसाद देवली , अशोक शर्मा ,ईश्वर पाल ,नितिन मलेठा ,हिमांशु चौहान ,एस एस रजवार,शम्भू ममगाई ,पीपुल्स साइन्स केविजय भट्ट ,इन्देश नौटियाल ,अजनुरैशा असारी ,य शर्मा ।ट्रेड यूनियन के कृष्ण गुनिया ,भगवन्त पयाल,एस एस नेगी ,रविन्द्र नौडियाल ,शेर सिह राणा ,जगमोहन मेहन्दीरता आदि बडी सख्यां मे लोग शामिल थे ।इस अवसर पर काकोरी के शहीदो को याद किया गया ।

इन राज्यों में विरोध रहेगा जारी

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का पुरजोर विरोध हो रहा है. बीता दिन देश के अलग-अलग शहरों से प्रदर्शन की खबरों के बीच बीत गया. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया. बसों और गाड़ियों में आगजनी की खबरें मिलीं. मंगलुरु में दो और लखनऊ में एक शख्स की मौत हो गई. राज्यों ने एहतियातन संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी. आज (शुक्रवार) भी इस कानून के विरोध में प्रदर्शन होंगे. भीम आर्मी आज दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर इंडिया गेट तक मार्च निकालेगी. प्रदर्शनकारियों द्वारा शुक्रवार दोपहर एक बजे शाहीन बाग में चक्का जाम करने की तैयारी है.

गैर कानूनी हिरासत और धारा 144 के विरोध में शाम पांच बजे इंडिया गेट पर प्रदर्शन होगा. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार और शाहीन बाग मेट्रो स्टेशन आज भी बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी की जा रही है.

बीते गुरुवार लखनऊ में हुई हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद दी हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में गुरुवार देर रात निर्देश जारी किया. अवस्थी ने सरकारी आदेश में कहा है, ‘यह आदेश 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे से 21 दिसंबर को दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा.’यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई हिंसा को लेकर कहा, ‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. संशोधित नागरिकता कानून के विरोध के नाम पर कांग्रेस, सपा और वाम दलों ने पूरे देश को आग में झोंक दिया है. अराजक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा.’

 राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ता कानून के समर्थन और राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे लागू नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन करेंगे. शुक्रवार को जयपुर में रैली निकाली जाएगी. बीजेपी के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने कहा, ‘नागरिकता कानून के समर्थन और राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा इसे टाले जाने के विरोध में शुक्रवार को शहीद स्मारक से सिविल लाइन फाटक तक रैली, प्रदर्शन और सभा होगी. इसके बाद बीजेपी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के नेतृत्व में राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन देगा.’