गृहमंत्री अमित शाह से पुरस्कार प्राप्त करते टीएचडीसी इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डी वी सिंह।
टीएचडीसी इंडिया को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार गृहमंत्री अमित शाह से प्राप्त किया
ऋषिकेश,  टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड को वर्ष 2018.19 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए राजभाषा कीर्ति पुरस्कारों की सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत क क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार प्लीनरी हॉलए विज्ञान भवनए नई दिल्ली में हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीण्वीण् सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कर.कमलों से प्राप्त किया।
समारोह में नित्यानंद राय व जीण् किशन रेड्डी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अनुराधा मित्राए सचिव ;राजभाषाद्ध एवं जय प्रकाश अग्रवालए संयुक्घ्त सचिव ;राजभाषाद्ध के साथ.साथ अनेक गणमान्य लोगों ने मंच की शोभा बढ़ाई। समारोह में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयोंए सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों व सरकारी कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारीगण ने भाग लिया। टीएचडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डीण्वीण् सिंह के साथ.साथ निदेशक ;कार्मिकद्ध विजय गोयलए महाप्रबंधक आर एन सिंह  वरिष्ठ  प्रबंधक ;हिंदी अशोक कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।