-मानसिक रूप से परेशान होने पर पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत
रुद्रप्रयाग, पुलिस ने फेसबुक और व्हाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की लिखित तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक जनवरी माह में थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना अगस्त्यमुनि में आकर लिखित तहरीर दी गई। उसने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा उसकी पत्नी के संबंध में अश्लील मैसेज एवं तस्वीर उनके और उनके परिजनों के व्हाट्सएप एवं फर्जी फेसबुक आईडी तैयार कर मैसेंजर के माध्यम से शेयर की जा रही है, जिससे उनकी पत्नी एवं संपूर्ण परिवार मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना अगस्त्यमुनि में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान निरीक्षक ने सीडीआर, सर्विलांस व साइबर रिपोर्ट के आधार पर उक्त कृत्य करने वाला अभियुक्त प्रकाश में आया। पुलिस ने अभियुक्त मुकेश भंडारी उर्फ विक्की पुत्र राम सिंह ग्राम वीरों देवल थाना अगस्त्यमुनि तहसील बसुकेदार जिला रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई जारी है। मामले में पुलिस निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली, आरक्षी विनय कुमार, आरक्षी बलवीर सिंह ने कार्रवाई की।