नई दिल्ली- देश के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली दिल्ली एम्स में दोपहर करीब 12 बजे निधन हो गया. अरुण जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे थे यही कारण था कि अरुण जेटली ने मोदी सरकार के दुसरे कार्यकाल में मंत्री पद लेने से इंकार कर दिया था. अरुण जेटली के निधन के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व को बड़ा झटका लगा है. जेटली के निधन के बाद प्रधानमत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा दुःख जताया है. अरुण जेटली का 67 साल की उम्र में निधन हुवा है. 28 दिसंबर 1952 में उनका जन्म हुवा था. 1974 में दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहली बार निर्वाचित छात्र संघ के अध्यक्ष बने थे,1995 में जेटली बीजेपी के सक्रीय पदाधिकारी रहे, अटल बिहारी बाजपेयी सरकार में पहली बार वे कैबिनेट मंत्री बने.