देहरादून, देवप्रयाग में शराब बाॅटलिंग प्लांट के विरोध में जनक्रान्ति विकास मोर्चा ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। मोर्चा ने मांग की कि शराब बाॅटलिंग प्लांट को गंगाजल की बाॅटलिंग व पैकेजिंग प्लांट में परिवर्तित किया जाए। जनक्रान्ति विकास मोर्चा ने मंगलवार को केन्द्रीय अध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि अलकनंदा व भगीरथी के पावन संगम स्थल देवप्रयाग के निकट ददुवा गाॅंव मे स्थापित किया गया है सरकार के इस निर्णय से माॅं गंगा की पावन छवि को धूमिल किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि देवप्रयाग की पहचान शुद्व गंगाजल से ही होनी चाहिए, न की शराब से जनक्रान्ति मोर्चा जनता की आवाज बनकर। मोर्चा मांग करता है की देवप्रयाग के शराब बाॅटलिंग प्लांट को गंगाजल की बाॅटलिंग व पैकेजिंग प्लांट में अविलम्ब परिवर्तित कर सूबे के युवाओं को मिलने वाले रोजगार को सुरक्षित किया जाये। अन्यथा जनक्रान्ति मोर्चा आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी। इस अवसर पर रोहित रावत, विराट गुप्ता, केतन सोनकर, प्रभात डंडरियाल, प्रतिभा राय, संतोष देवी, मुकेश डबराल, राकेश शर्मा, राजेश नाथ, राकेश भट्ट, प्रवीन तयाल, विपिन सक्सैना, राजकमल, दिनकर राणा, चन्द्राकर भट्ट, विशाल, सद्दन जैदी, सलमान अंसारी, प्रियांशु जैन सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।