रुद्रप्रयाग, पुलिस टीम व श्रम प्रवर्तन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से जिले के होटल, ढाबों में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक कई दुकानदारों के चालान काटे जा चुके हैं। साथ ही सख्त हिदायत दी जा रही है कि वे अपनी दुकानों में किसी भी बालक से कार्य न करवाएं, अन्यथा उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयपाल एवं पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए नगर क्षेत्र के होटल एवं ढाबों में छापेमारी की। अभियान देखा गया कि कोई होटल मालिक अपने प्रतिष्ठान में बाल श्रम तो नहीं करवा रहा है। चैकिंग के दौरान शिवम होटल में एक 12 वर्षीय बालक से कार्य करवाया जा रहा था। ऐसे में होटल मालिक भगवती प्रसाद भट्ट के विरुद्ध धारा 3 बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम और विनियम अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम करवाना अपराध है। समाज ऐसे कृत्यों की निंदा करता है। बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनसे बाल श्रम न करवाएं, बल्कि उन्हें पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ने की नसीहत दें।