रेलवे फाटक चौराहा का नाम स्व. इंद्रमणि बडोनी के नाम से किए जाने की मांग, ज्ञापन सौंपा 
हरिद्वार,  टिबड़ी स्थित रेलवे फाटक चौराहा का नाम स्व. इंद्रमणि बडोनी के नाम से किए जाने की मांग को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे के नेतृत्व में मेयर अनीता शर्मा को ज्ञापन प्रस्तुत किया।  पांडे ने कहा कि 2007 में तत्कालीन सभासद प्रदीप पंत द्वारा प्रस्तुत एवं तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी की अध्यक्षता में प्रसार संख्या 811 के तहत टिबड़ी रेलवे फाटक चौराहा का नाम स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी चौराहा किए जाने का सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित किया गया था। परंतु 2007 से लेकर आज तक लगभग 12 साल के कार्यकाल में यह चौराहा स्वर्गी इंद्रमणि बडोनी के नाम से नहीं किया गया द्य मेयर  अनीता शर्मा ने राज्य आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर कार्यवाही की जाएगी द्य मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही टिप्पणी रेलवे फाटक चौराहा का निरीक्षण किया जाएगा द्य ज्ञापन देने वालों में समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे, महामंत्री जगमोहन सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष सतीश जैन, जिला अध्यक्ष लज्जावती नौटियाल, केंद्रीय अध्यक्षा मधु नौटियाल, केंद्रीय महामंत्री रश्मि चमोली, मनोज गोस्वामी, तेजपाल सिंह, सुमन चैहान, सीतादेवी, विमला देवी, दिनेश धीमान, शमशेर खान, उत्तराखंडी सावित्री देवी, उमा देवी विमला, जखमौला आदि भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारी उपस्थित थे