हरिद्वार, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवाओं की स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा को कोई योजना अभी तक नहीं बना पायी है। ट्रैवल्स व्यवसायी चारधाम यात्रियों को हेलीकॉप्टर यात्रा की सही जानकारियां नहीं दे पा रहे हैं। टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है। टेंडर प्रक्रिया में लगातार देरी की जा रही है। जिसके चलते चारधाम यात्रा पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैवल व्यवसायी देश भर से चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर से करने वाले यात्रियों की बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि अब तक टेण्डर प्रक्रिया ही स्पष्ट नहीं हो पा रही है। अभिषेक अहलूवालिया ने कहा कि सरकार को हेली सर्विस पर अपनी स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। उत्तराखण्ड में पर्यटन की छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है। सुचारू यात्रा अतिशीघ्र प्रारम्भ की जाए। व्यवस्था को पटरी पर लाए जाने के लिए सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू नहीं की जा रही है तो विकल्प के तौर पर अन्य संसाधन भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। जिससे यात्री अपनी मानसिक स्थिति को मजबूत कर अपनी यात्रा को सुखद तरीके से अंजाम दे सके। सरकार की लचर नीतियों के कारण ट्रैवल व्यवसायी यात्रियों को टिकट बुकिंग की सही जानकारी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही हेलीकॉप्टर यात्रा को सुचारू रूप प्रदान नहीं किया गया तो हेलीकॉप्टर सेवा को बंद कर देना चाहिए। ट्रैवल व्यवसायी हड़ताल पर भी जा सकते हैं। सुमित श्रीकुंज व आशुतोष ने कहा कि चारधाम यात्रा देश भर के श्रद्धालुओं के लिए आस्था से जुड़ी हुई यात्रा है। सरकार को हेलीकॉप्टर सेवा प्रारम्भ करने के लिए सुचारू कदम उठाने चाहिए। साथ ही सड़कों के निर्माण कार्यो में भी कोई तेजी नहीं आ पा रही है। जिससे यात्राकाल प्रभावित होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई हैं। डबल इंजन सरकार को जल्द से जल्द टेण्डर प्रक्रिया व डीपीआर तैयार कर चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा को सुचारू रूप से लागू कराने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने अवैध रूप से संचालित ट्रैवल व्यवसासियों पर अंकुश लगाने की मांग की। सुमित श्रीकुंज ने कहा कि टेण्डर प्रक्रिया लंबे अर्से से अधर में लटकी हुई है। आचार संहिता के चलते भी कई तरह की परेशानियां पेश आ रही हैं। हेलीकॉप्टर सेवा के अलावा सरकार पर यात्रा को सुचारू करने के लिए ओर भी वैकल्पिक व्यवस्थाएं हैं। सरकार को गाईड लाईन तैयार करनी चाहिए। लाखों व्यवसायियों को रोजगार जुड़ा हुआ है। उन्होंने खराब मौसम की वजह से यात्रा प्रभावित होने पर विकल्प के तौर पर रोपवे को लेकर भी सरकार को अपनी तैयारियां करनी चाहिए। जिससे रोपवे सुविधा भी यात्रियों को मिल सके। इस अवसर पर अजीत, नवीन, बंटी, सुनील, प्रतीक, संजू, चंद्रकांत कोठारी आदि ने भी विचार रखे।