वीर माताओं, वीरांगनाओं को अब नही करनी होगी बैंकों की परिक्रमा

पिछले दो दशकों से जिले में वीर माताओं, वीरांगनाओं को प्रत्येक तीन माह  पेंशन सत्यापन से डीएम ने ऑन स्पॉट राहत, अब सत्यापन वर्ष में एक बार ही

सैनिकों, आश्रितों, वीर माताओं, वीरांगनाओं की समस्याओं के समाधान हेतु  डीएम हैं प्रतिबद्ध

एयरपोर्ट पर सैनिकों के विश्रामगृह किया जाएगा संस्तुत

वीरांगना के साथ घटि भूमि फ्रॉड के बाबत सैनिक कल्याण अधिकारी को तत्काल एसएसपी आफिस रवाना किया।