देहरादून दिनांक 04 फरवरी 2025, (जि.सू.का), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विरेन्द्र प्रसाद भट्ट ने अवगत कराया कि सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक और सैनिक विधवाओं (केवल हवलदार और समकक्ष रैंक तक) को गृह कर में छूट हेतु वर्ष 2024-2025 के आवेदन पत्रों का वितरण और विधिवत पूर्ण आवेदन पत्रों को दिनांक 19 जुलाई 2024 से जमा किये जा रहा है। लेकिन काफी प्रचार-प्रसार के उपरान्त भी बहुत कम संख्या में पात्रों द्वारा आवेदन किया गया है। उन्होंने सम्बन्धित पात्रों को सूचित किया है कि अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ उठायें। योजना की अन्तिम तिथि 28 फरवरी 2025 है तदोपरान्त किसी भी प्रकार के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा।
क्षेत्रीय कमांडेंट कार्यालय आर०टी०ए० ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, देहरादून द्वारा अधोहस्ताद्वारी को अग्रसारित किया गया, का सदंर्भ ग्रहण करें, जिसमे उनके द्वारा भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद सुरक्षा कार्यों के लिये आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरान्त स्थाई रोजगार हेतु समस्त विकास खण्डों में तिथिवार शिविर लगाए जा रहे हैं।
विकास खण्ड डोईवाला में 04.02.2025 से 05.02.2025, रायपुर में 06.02.2025 से 07.02.2025,चकराता में 08.02.2025 से 09.02.2025, कालसी में 10.02.2025 से 11.02.2025, विकासगनर 12.02.2025 से 13.02.2025, सहसपुर में 14.02.2025 से 15.02.2025, शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।