देहरादून, 1 अगस्त: अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच के तत्वावधान आंदोलनकारियों ने आज से शहीद स्मारक में अपना धरना प्रारंभ कर दिया। धरने के पहले दिन समर्थन देने पहुंची हरबर्टपुर की वरिष्ठ आंदोलनकारी उर्मिला शर्मा व दून के ओमी उनियाल ने कहा जब सरकार 10% क्षैतिज आरक्षण का राजनीतिक लाभ ले रही है तो लागू क्यों नहीं करवा रही है।
सेलाकुई से धरने का समर्थन करने पहुंची देवेश्वरी रावत व यूकेडी की प्रमिला रावत ने सरकार पर इल्जाम लगाते हुए कहा हमारे लोग 31 दिसंबर 2021 से अपने चिन्हीकरण के फॉर्म जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करके बैठे है मगर सरकार उनके फॉर्म दबा कर बैठी है।
आज धरने में पहुँचने वालों में दिनेश भारद्वाज,अम्बुज शर्मा, राम किशन,पुष्पा देवी,क्रांति अभिषेक,प्रदीप कुकरेती, बलबीर सिंह नेगी,विपुल नॉटियाल, जबर सिंह पावेल,जगदीश चौहान, पुष्पराज बहुगुणा,क्रांति कुकरेती, गीता बिष्ट,सत्या डोगरा, सूर्या बमराड़ा,विजेंद्र रावत,दीपक गैरोला आदि थे।