देहरादून, 5 अप्रैल : भाकपा(माले) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर उत्तराखंड में चल रही लोकसभा चुनाव प्रक्रिया में भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रत्याशी के द्वारा लगाई गई होर्डिंगस को आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उलंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने देहरादून से लेकर कर्णप्रयाग तक लगे होर्डिंग्स की फोटो खींच कर टिहरी व् पौड़ी के भाजपा प्रत्याशीयों पर आरोप लगते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग उनके ख़िलाफ़ उचित कार्यवाही करे या दूसरे प्रत्याशियों को भी इसी तरह होर्डिंग्स लगाने की अनुमति दे।
महोदय,
पूरे देश की तरह ही उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया गतिमान है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल 2024 को चुनाव होना है. इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता यहाँ लागू है।
महोदय, उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी देहरादून में सड़क के बीचों-बीच भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। पहले मेरी निगाह में आया कि देहरादून की जीएमएस रोड पर ऐसा किया गया है, लेकिन फिर देखा देहरादून के अन्य हिस्सों में भी ऐसा किया गया है।
बीते दिनों देहरादून।से कर्णप्रयाग की यात्रा पर आते समय देखा कि देहरादून से ऋषिकेश के बीच जंगल में भी विभिन्न जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं. ऋषिकेश से श्रीनगर(गढ़वाल) के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच भी बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं.
सबसे रोचक तो श्रीनगर(गढ़वाल) में है. टिहरी जिले में पड़ने वाले कीर्तिनगर का पुल पार करके जैसे ही पौड़ी जिले में पड़ने वाले श्रीनगर(गढ़वाल) में प्रवेश करते हैं तो वहाँ जो होर्डिंग है, उस पर टिहरी जिले की अनुमति चस्पा की गयी है. उससे चंद कदम की दूरी पर जो होर्डिंग चस्पा है, उस पर रुद्रप्रयाग जिले की अनुमति चस्पा है. जबकि श्रीनगर(गढ़वाल), पौड़ी जिले में आता है,पौड़ी यहाँ से नजदीक है, महज तीस किलोमीटर की दूरी पर है, गढ़वाल संसदीय सीट का मुख्यालय या नामांकन स्थल भी पौड़ी ही है पर वहाँ की अनुमति के बजाय यदि श्रीनगर(गढ़वाल) में टिहरी या रुद्रप्रयाग की अनुमति वाले होर्डिंग टंगे हैं तो यह सिर्फ भ्रम में डालने के लिए हैं. किसी जिले में अनुमति संबंधित जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी से लेने का प्रावधान है.
महोदय, ऋषिकेश से लेकर श्रीनगर(गढ़वाल) तक की दूरी सौ किलोमीटर से अधिक है और इस इतनी बड़ी दूरी पर लगे भाजपा के सारे होर्डिंग्स पर संख्या दस ही लिखी हुई है। जाहिर सी बात है कि यह संख्या भी झूठी है। कई सारे होर्डिंग्स में ना प्रिंट लाइन है ना ही संख्या।
महोदय, कल तो कर्णप्रयाग में भी पंच पुलिया के पास भाजपा के गढ़वाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी श्री अनिल बलूनी के होर्डिंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे हैं, जिनमें ना प्रिंट लाइन है और ना ही संख्या। श्रीनगर गढ़वाल में भी उनके होर्डिंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे हैं।
महोदय, देहरादून से ऋषिकेश के बीच और फिर ऋषिकेश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रत्याशी के होर्डिंग आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन हैं, इसलिए इन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। बिना प्रिंट लाइन और बिना संख्या वाले होर्डिंग्स के मामले में भी भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रत्याशी के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए। झूठी संख्या दर्शाने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।
महोदय, यदि ऐसी कार्यवाही मुमकिन नहीं है तो फिर चुनाव लड़ने वाली सभी पार्टियों को यह अनुमति दी जानी चाहिए कि वे भी सारे राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने होर्डिंग, कट-आउट, पोस्टर आदि चस्पा कर सकें। इन्द्रेश मैखुरी (राज्य सचिव)