समिति ने आज दिनांक 22 जुलाई (शनिवार) को समय दोपहर 3:00 बजे आयुष्मान गार्डन सत्तीवाला में व् कल
दिनांक 23 जुलाई (रविवार) को समय सुबह 10 बजे नमो नारायण बारात घर में आहूत की खुली बैठक

डोईवाला, 21 जुलाई : ग्राम सभा जीवनवाला के अंतर्गत फतेहपुर ग्राम पंचायत भवन में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा प्रस्तावित डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउनशिप के विरोध में डोईवाला के सभी गांव के लोगों द्वारा भारी विरोध किया गया। बैठक का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधान परमजीत कौर ने कहा कि सरकार द्वारा किए जा रहे भूमि अधिग्रहण का पुरजोर विरोध किया जायेगा जिसका वहां मौजूद सभी किसानों/ नागरिकों द्वारा एक स्वर में समर्थन किया गया। उन्होंने कहा कि बिना गांव वालों को विश्वास में लिए सरकार कोई भी कार्य नहीं कर सकती।

उसके बाद वहाँ पहुंचे सभी लोगों ने इस मुद्दे पर कल दिनांक 23 जुलाई (रविवार) को सुबह 10 बजे नमो नारायण बारात घर, स्टोर लाइन बिजली घर के सामने एक खुली बैठक रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया। बैठक में ग्राम जीवनवाला, फतेहपुर टांडा, माजरी ग्रांट, शेरगढ़ व आसपास के गांववासियों मौजूद थे। बैठक को सम्बोधित करने वालों में डोईवाला कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, पूर्व प्रधान सुंदर दास,पूर्व प्रधान इंदरजीत सिंह, गुरजीत सिंह लाड़ी, सुंदरलाल बिजलवान, हरिकृष्ण बिजलवान, हरकमल सिंह , पूर्व प्रधान माजरी ग्रांट ताजींद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीब कौर, करमजीत कौर, वीरेंद्र, राजेंद्र, ओमप्रकाश करणपाल, आदि थे।