देहरादून 11 जून : संयुक्त आंदोलनकारी मंच के तत्वावधान में राज्य आंदोलनकारियों के लिये राज्याधीन सेवाओं में 10 % क्षैतिज आरक्षण की बहाली और चिन्हीकरण की प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की माँग को लेकर शहीद स्मारक देहरादून में अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिवस भी जारी रहा।
मंच के संयोजक क्रान्ति कुकरेती ने बताया कि हम एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं, धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी समर्थन देने आ चुके परन्तु सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। इसलिए अब आंदोलन को अगले चरण में ले जाना पड़ेगा, हम शीघ्र क्रमिक अनशन शुरू करेंगे। तिथि की घोषणा हम बैठक के बाद करेंगे।

आज धरने पर बैठने वालों सत्या पोखरियाल,पुष्पलता सिलमाना, अरुणा थपलियाल, विमला बहुगुणा, जुगत किशोर बहुगुणा, शैलेश सेमवाल, अनुराग भट्ट, वीरेन्द्र सिंह रावत, हरि प्रकाश शर्मा, अम्बुज शर्मा, सुरेश नेगी, शैलेन्द्र राणा , गणेश शाह, प्रभात डंडरियाल, वीर सिंह रावत, राम किशन, मोहन सिंह रावत, आयुष्मान शर्मा प्रवीण पुरोहित आदि शामिल थे।