हल्द्वानी,6 जून: इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नात्तकोत्तर महिला महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव व छात्रा संघ समारोह 2023 का मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, विशिष्ठ अतिथि प्रदेश संगठन मंत्री विद्यार्थी परिषद विक्रम फर्शवान, कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर सीडी सूंठा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
   महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना कर अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शशि पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें महाविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया।
   इस मौके पर मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट  ने छात्रा संघ पदाधिकारियों व उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे चलकर सभी लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर महाविद्यालय और राज्य का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार अच्छी महिला शिक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। महाविद्यालय के विकास के लिए उनसे जो अपेक्षा है उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा।
  इस मौके पर छात्रा संघ अध्यक्ष शिवानी कार्की ने सभी अतिथियों का छात्रा संघ पदाधिकारियों की और से स्वागत किया और महाविद्यालय की समस्याओं को रखा। विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री विक्रम फर्शवान ने कहा कि छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति हैं और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति बनकर देश व समाज के लिए कार्य करेगी। कार्यक्रम अध्यक्ष मेयर डॉक्टर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने सभी को शुभकानाए देते हुए आभार जताया। कार्यक्रम में छात्रा संघ उपाध्यक्ष वैष्णवी,सचिव अंजली, संयुक्त सचिव पूजा भट्ट,कोषाध्यक्ष सुनैना कार्की, छात्र संघ प्रभारी प्रो. ए के श्रीवास्तव, सांस्कृतिक  सचिव कविता परगाई, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि भावना कांडपाल मोजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गीता पंत ने किया।