ढोल नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने किया मुख्यालय पर प्रदर्शन 
-11 सूत्रीय मांगों का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश -तहसीर परिसर पर अनशन किया शुरू 
-ग्रामीणों के साथ वार्ता करने पहुंचे विधायक लौटे बैरंग 
रुद्रप्रयाग, 11 सूत्रीय मांगो को लेकर मदमहेश्वर घाटी विकास मंच व प्रधान संगठन न्याय पंचायत मनसूना के संयुक्त तत्वावधान में मदमहेश्वर घाटी के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर ढोल नगाड़ो के साथ जोरदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। आंदोलनकारियों से वार्ता करने पहुंचे रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिला महामंत्री अजय सेमवाल व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा को बैरंग लौटना पड़ा। 
तयशुदा कार्यक्रम के तहत मदमहेश्वर घाटी के पाली सरूणा, फापंज, मनसूना, गिरीया, गैड, गडगू,  बुरूवा, राऊलैंक, बेडूला, जग्गी-बगवान, उनियाणा, रांसी व गौंडार के ग्रामीण लगभग 11 बजे ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटर मार्ग पर गैस एजेन्सी के निकट एकत्रित हुए और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार होते हुए तहसील परिसर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों के तहसील परिसर पहुंचते ही सभा का आयोजन किया गया।। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पीएमजीएसवाई की अनदेखी के कारण ऊखीमठ-उनियाणा-रांसी मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है, जिससे राहगीरों को जान हथेली पर रखकर आवाजाही करनी पड़ रही है। वक्ताओं ने कहा कि मदमहेश्वर घाटी के अधिकांश शैक्षणिक संस्थाओं में महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त होने से नौनिहालों का पठन-पाठन प्रभावित होने के साथ ही स्कूलों में तैनात अध्यापकों को अतिरिक्त भार उठाना पड़ रहा है। सभा के बाद प्रधान गौण्डार सुमन देवी के नेतृत्व में गौण्डार के ग्रामीणों ने तहसील परिसर में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। मदमहेश्वर घाटी के दो ग्राम पंचायतों के ग्रामीण प्रतिदिन क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। आन्दोलन को कई सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन दिया। सभा का संचालन राकेश नेगी ने किया।


कब आ रहें हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह उत्तराखंड जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 इस मौके पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख सन्त लाल शाह, जिपंस संगीता नेगी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भट्ट, प्रधान संगठन न्याय पंचायत अध्यक्ष मदन बर्तवाल,  छात्र नेता विनोद राणा सहित सैकड़ों ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।