देहरादून, 5 जुलाई : सयुंक्त मंच द्वारा शहीद स्मारक देहरादून में राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में देय 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली को लेकर चल रहा धरना 35 वें दिन व क्रमिक अनशन 25 वें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन में खटीमा से आये धर्मेंद्र बिष्ट और उत्तरकाशी के पंकज रावत बैठे।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज मातृ शक्ति ने शहीद स्मारक पर सरकार की बुद्धि–शुद्धि हेतु सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से द्वारिका बिष्ट, सुलोचना भट्ट, मुन्नी खण्डूरी, वीना बहुगुणा, विमला बहुगुणा, सरोजिनी थपलियाल, रेवती बिष्ट, एकादशी, संगीता रावत, राधा तिवारी, अरुणा थपलियाल, तारावती ,सरला नेगी ने प्रतिभाग किया। पाठ के बाद मातृ शक्ति ने मुख्य मंत्री धामी का आह्वान करते हुऐ कहा कि उन्होंने इस प्रदेश की लड़ाई अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लड़ी थी। मगर आज ब्यूरोक्रेट्स की हठ धर्मिता के चलते हमारे बच्चे धरने में बैठें है और सरकार है कि आंखें मूंदे बैठी है।
वहीं आज के धरने में कोटद्वार के क्रान्ति कुकरेती,चमोली से हरीश पन्त (सभासद )नगर पंचायत थराली, उत्तरकाशी के बालगोविंद डोभाल, राम प्रसाद डिमरी, ऋषिकेश के विक्रम भंडारी, उमेश कंडवाल, मनोज कुमार हर्बटपुर, देहरादून के प्रभात डंडरियाल, अम्बुज शर्मा, प्रेम सिंह नेगी, शेलेंदर सिंह, वीरेन्द्र रावत,अनुराग भट्ट, सूर्यकांत बमराडा आदि बैठे थे।
आखिर क्यों कह रहें हैं यह लोग कि धामी जी वादा निभाओ ? जानने के लिए लिंक को क्लिक करें … 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली के लिए चल रहा धरना जारी
#10%_क्षैतिज_आरक्षण #10%_क्षैतिज_आरक्षण_की_बहाली_को_लेक_ सुंदर_कांड बुद्धि–शुद्धि सुन्दरकाण्ड #मातृ_शक्ति #धरना #क्रमिक_अनशन #राज्य आंदोलनकारियों #शहीद_स्मारक_देहरादून #Sunderkand#Sundarkand_regarding_restoration_of 10%_horizontal_reservation