पत्रकार वार्ता में डाॅ0 दीपक कुमार पाण्डे व अन्य। |
गोष्ठी का आयोजन 16 फरवरी को ओएनजीसी कम्यूनिटी सेन्टर में
देहरादून, भारतीय ज्ञान संपदा और नवचेतना विषय पर देवभूमि विचार मंच और उत्तराखण्ड श्री देव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल नई टिहरी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है गोष्ठी का आयोजन 16 फरवरी को ओएनजीसी कम्यूनिटी सेन्टर कौलागढ रोड मे किया जायेगा। शुक्रवार को हिन्दी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में डाॅ0 दीपक कुमार पाण्डे ने कहा कि संगोष्ठी में तीन पुस्तकों का भी लोकापर्ण किया जायेगा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री डाॅं0 धनसिंह रावत होगे। इस संगोष्ठी का केन्द्रीय विषय, भारती नवचेतना के आधार को पुनस्थापित कर एक नवीन भारत वर्ष के निर्माण में भारतीय ज्ञान परंपरा की भूमिका है इस संगोष्ठी के आयोजन में राजकीय महाविद्यालय रायपूर, देहरादून एवं डीडी काॅलेज सहयोगी संस्थान की भूमिका में है उन्होने कहा कि संगोष्ठी का प्रथम सत्र सुबह 9 बजे से शुरू होगा। जो कि शाम 4ः30 बजे तक चलेगा। इस संगोष्ठी में उत्तराखण्ड के साथ-साथ राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तथा देश के विभिन्न भागों से प्रतिभागी आ रहे है। प्रेस वार्ता में डाॅं0 दीपक कुमार पाण्डेय, डाॅ0 पंकज, डाॅं0 ऋचा काम्बोज, मीडिया प्रभारी एमएस गुंसाई और डाॅं0 रवि दीक्षित आदि शामिल रहे। साथ ही देवभूमि विचार मंच ने पुलवामा में शहीद सीआरपीएफ जवानो को श्रद्वांजलि अर्पित की।