चारधाम यात्रियों

देहरादून: चार धाम यात्रा को लेकर भक्त जनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि मई महीने में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा पर कोरोना का साया ज़रूर है। मगर पर्यटन मंत्री यात्रा को लेकर काफी सकारात्मक नज़र आ रहे हैं। मंत्री सतपाल महाराज ने ताज़ा जारी बयान में कहा कि पिछले साल की ही तरह पूरे नियमों के साथ यात्रा को संपन्न कराया जाएगा।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच उत्तराखंड और बाहरी पर्यटकों के बीच तरह तरह की चर्चाएँ हैं। यात्री नहीं चाहते कि कोरोना का कोई असर यात्रा पर पड़े। बता दें कि चार धाम यात्रा में ना सिर्फ प्रदेश बल्कि कई जगहों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। बहरहाल इसी मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बयान जारी किया है। जारी वीडियो में कैबिनेट मंत्री कह रहे हैं कि चार धाम यात्रा विधिवत तरह से ही शुरू होगी।

उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे मंत्री सतपाल महाराज ने अपने बयान से लोगों के उत्साह को बनाए रखा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों के अनुसार ही चार धाम यात्रा का सुगम संचालन किया जाएगा।

अपनी बात आगे रखते हुए सतपाल महाराज ने कहा कि यात्रा में आने वाले लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइंस के अनुरूप नियमों का पालन करना होगा। मास्क पहनने, सोशल डिस्टैंसिंग बनाए रखने, सैनिटाइजेशन करने के नियमों की पालना के साथ यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा।