गांवों के नौनिहाल अपनी जान दांव पर लगा कर इस विद्यालय में अध्ययन करते थे। इसी कारण सालों से जर्जर अवस्था में चल रहा विद्यालय सोशल मीडिया पर वायरल था। इस जर्जर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की जान का भी सवाल था, यह जर्जर विद्यालय रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड में विद्यमान था।रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने इस विद्यालय का न केवल संज्ञान लिया अपितु उसके लिए धनराशि उपलब्ध करा कर विद्यालय का कायाकल्प भी करवा दिया। विधायक ने दावा किया है कि उनके कुल विधायक राशि की निधि का 52% राशि केवल और केवल शिक्षा के ढांचे को विकसित करने हेतु व्यय किया गया है, ताकि आने वाले नौनिहालों के लिए अपने निकटवर्ती विद्यालयों में ही अच्छी शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके। विधायक भरतसिंह चौधरी ने कहा कि “कुछ समय पहले मेरे संज्ञान में जखोली विकासखंड के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र पूर्वी बांगर के बक्शीर में प्राथमिक विद्यालय के छतिग्रस्त भवन बारे में बताया गया था। जहाँ बच्चों को पठन पाठन छतिग्रस्त भवन में करना पड़ रहा था। जो कि अतीव चिंताजनक स्थिति थी। उसी समय विभाग को शीघ्र भवन निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किया। विद्यालय का नया भवन बनकर अब तैयार हो गया है। जहाँ इस सत्र से कक्षाओं का संचालन हो शुरू हो गया था।
विधायक चौधरी का कहना है कि “शिक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाने का लगातार प्रयास पिछले चार सालों से जारी है। मेरे द्वारा गत चार वर्षों में विधायक निधि की 52% राशि शिक्षा पर ख़र्च की गयी। जिसमें सभी विद्यालयों में E-learning, इन्वर्टर, भवन निर्माण, भवन मरम्मतीकरण, प्राथर्ना स्थल निर्माण, मैदान निर्माण, शौचालय निर्माण, फर्नीचर, विज्ञान उपकरण, कंप्यूटर आदि विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया। इसके साथ साथ जिला योजना एवं राज्य सरकार,सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत भी विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए।

शिक्षा व्यवस्था और अधिक अच्छा बनाने का प्रयास सतत् कार्य चल रहा है। हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा।”।”