देहरादून, प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा सभा कक्ष में परिवहन विभाग की हल्द्वानी आईएसबीटी बस स्टैण्ड निर्माण के सम्बन्ध में बैठक की। हल्द्वानी आई0एस0बी0टी0 के लिए तीन स्थलों के रूप में भूमि को चिन्हित किया गया था। पहला-ग्लोबल लैण्ड को-आपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड, नोवा स्टील, कमलवा गाजा, दूसरा- फारेस्ट ट्रेनिंग सेन्टर समीप, तीसरा- ओपन यूनिवर्सिटी समीप। बैठक में निर्णय लिया गया कि ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि पर हल्द्वानी आई0एस0बी0टी0, का निर्माण किया जायेगा। हल्द्वानी सिटी में स्थित कार्यशाला को शिफ्ट करके यहाँ लाया जायेगा। इसके लिए लगभग 10 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जायेगा। दीर्घकालिक वर्षों की योजना के अन्तर्गत बनाया जायेगा। इस प्रस्ताव हेतु वन भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर सचिव परिवहन शैलेश बगोली, अपर सचिव परिवहन एच0सी0 सेमवाल, अपर आयुक्त परिवहन सुनिता सिंह, एडीएम नैनीताल हरवीर सिंह, आर0टी0ओ0 दिनेश पठोई, ए.आर.टी.ओ. अरविन्द पाण्डेय, विजय भट्ट इत्यादि मौजूद