अल्मोड़ा, शहर में कौशल विकास मिशन के तहत दो केंद्रों का संचालन हो रहा है। अब यहां पर सोमेश्वर स्थित केंद्र पर पहले से ही संचालित किए जा रहे दो कोर्सों के साथ ही स्ट्रीट फूड वेण्डर व मेकअप आर्टि्रस्ट का कोर्स संचालित करने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। जल्द ही प्रशिक्षकों की नियुक्ति आनलाइन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद शुरू हो जाएगी। इसके बाद कोर्स का संचालन हो सकेगा। फिलहाल शहर के निकट धारानौला में जहां पांच स्वरोजगारपरक ट्रेडों के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर हर ट्रेड में 75 प्रशिक्षणार्थी हैं। इसमें हैंड इंब्रोयडरी, टेल¨रग, मोबाइल रिपेय¨रग, सीसीटीवी कैमरे व टेक्नीशियन कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं सोमेश्वर में संचालित किए जा रहे दूसरे कौशल विकास केंद्र संचालक हेमंत सिह ने बताया कि यहां पर माली प्रशिक्षण व उन्नत बीज प्रशिक्षण कोर्स के बाद स्ट्रीट फूड वेण्डर व मेकअप आट्र्रिस्ट कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूरी आनलाइन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही प्रशिक्षकों की नियुक्ति हो जाने के बाद प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। यहां पर पहले से ही संचालित किए जा रहे कोर्स में 60 प्रशिक्षणार्थी हैं। समय-समय पर प्रयोगात्मक व लिखित परीक्षा के माध्यम से इनकी क्षमताओं का आकलन किया जाता है। कुछ और स्वरोजगारपरक कोर्स का संचालन किए जाने पर सहमति बन रही है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके।