देहरादून। भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंकिंग फाईनेंस कंपनियों में से एक, आईआईएफएल फाईनेंस ने 1 फरवरी, 2021 से सभी नए ग्राहकों के लिए ‘हर गोल्ड लोन पे उपहार’ ऑफर के साथ गोल्ड लोन पर आकर्षक ऑफर प्रस्तुत किए हैं।
आईआईएफएल फाईनेंस ब्रांड एम्बेसडर, रोहित शर्मा के साथ आकर्षक उपहारों के अलाव, इसमें गोल्ड लोन 1 प्रतिशत मासिक ब्याज दर की शुरुआती दर से मिलेंगे, तथा लोन की प्रोसेसिंग काफी तेजी से केवल 5 मिनट में पूरी हो जाएगी, लोन का अधिकतम मूल्य मिलेगा और आसान डिजिटल भुगतान के विकल्प उपलब्ध होंगे। सीमित अवधि का यह ऑफर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में 380 से ज्यादा आईआईएफएल गोल्ड लोन शाखाओं पर उपलब्ध होगा।
‘हर गोल्ड लोन पे उपहार’ ऑफर के लॉन्च के बारे में श्री रवीश गुप्ता, ज़ोनल हेड-नॉर्थ ने कहा, ‘‘नया भारत न केवल बड़े सपने देखता है, बल्कि उन सपनों को खुद के बूते पूरा करना भी चाहता है। आईआईएफएल गोल्ड लोन को इस सफर में एक भरोसेमंद साथी बनाने से जमा किया गया गोल्ड न केवल पूरी तरह से सुरक्षित रहता है, बल्कि व्यक्ति को तत्काल फंड भी मिल जाता है, जिससे वह अपने सपने पूरे कर अपने व्यवसाय को नए आयाम पर ले जा सकता है। उत्तरी राज्यों के ग्राहक इस ऑफर की काफी सराहना कर रहे हैं।’’
आईआईएफएल फाईनेंस भारत की सबसे तेजी से बढ़ती और सबसे ज्यादा रिटेल केंद्रित कंपनियों में से एक है, जिसके पास 42,000 करोड़ रु. के एस्सेट अंडर मैनेजमेंट हैं तथा यह 2500 स्थानों पर मौजूद है। लॉकडाऊन के दौरान भी आईआईएफएल फाईनेंस के ग्राहकों एवं व्यवसाय में काफी ज्यादा वृद्धि हुई, जिसका श्रेय ग्राहकों के साथ ‘सीधी बात’ एवं बिना किसी छिपे हुए शुल्क के कम मूल्यों में लोन प्रदान करने को जाता है।