“खर्च की जाने वाली धनराशि का विस्तृत ब्यौरा, सूक्ष्म कार्ययोजना सहित उपलब्ध कराएं” – डीएम
नैनीताल, चिकित्सा विभाग में जनपद स्तर पर खर्च की जाने वाली धनराशि का विस्तृत ब्यौरा, सूक्ष्म कार्य योजना सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये।
समीक्षा के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा निचले स्तर तक खर्च की जाने वाली धनराशि का पूरा विवरण उपलब्ध न करा पाने पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगामी बैठक में निचले स्तर तक खर्च की जाने वाली धनराशि के पूरे विवरण तथा संचालित की जाने वाली सभी जानकारियों के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने 28 सितम्बर से चलने वाले डायरिया नियन्त्रण पखवाड़े के सफल संचालन हेतु अभी से वृहद्ध कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने वायर फीवर, डेंगू, डायरिया सहित विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए आने वाले मरीजों का सही स्वास्थ्य परीक्षण करने, संभावित बीमारी वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये।
सुमन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी भारती राणा को निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु समय से पंजीकरण कार्य ए0एन0एम0 तथा आशा के माध्यम से कराये जाये व प्रसव पूर्ण होने तक उनकी निगरानी की जाये व प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों की देखभाल व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने चिकित्सा के सभी अधिकरियों को निर्देश दिये कि वे 15 दिन के अंदर सभी चिकित्सालयो मे विशेष स्वछता अभियान चलाकर क्षेत्रों को मच्छर मुक्त बनाये। उन्होंन जिला मलेरिया अधिकारी को प्रत्येक दिवस की कार्य योजना से अवगत कराने व प्रशासन के साथ मिलकर रामनगर, हलद्वनी व लालकुआ में विशेष अभियान चलाकर फॉगिग करने के निर्देश दिये। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ के समीक्षा करते हुए जिलाधिकरी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बच्चा स्कूलों मैं स्वास्थ परीक्षण से ना छुटे तथा सभी बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन बच्चों को उपचार के लिए हायर सेन्टर रेफर किया जा रहा है, उनका नियमित रूप से फॉलोअप किया जाये और इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि बच्चो को रेफर करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने क्षय रोग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जनपद में टी0बी0 के जो भी मरीज दवा को बीच में छोड़ रहे है, उनकी निगरानी की जाये व उनको आवश्यक रूप से घर पर ही दवाई उपलब्ध करायी जाये तथा बीमार व्यक्ति के स्वास्थ्य की निरन्तर जाॅच की जाये और परिवार के व्यक्तियों को दवाई समय से खिलवाने के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होंने जनपद नशे की प्रवृत्ति पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए विशेष टीम बनाकर हलद्वनी, रामनगर, लालकुआ, नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने के निर्देश दिये। बैठक का संचालन मदन मेहरा ने किया। बैठक मे डॉ तरुण कुमार टम्टा, एम0एम0तिवारी, राजेश शाह, मदन मेहरा, दीवान बिष्ट, भगीरथी जोशी, अनिता आर्य, अनुलेखा बिष्ट, डॉ शंकर ओली आदि उपस्थित थे।