अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज जिला कार्यालय में आगामी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक मनाये जाने वाले अल्मोड़ा महोत्सव के बारे में बैठक लेते हुये बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे साथ ही अवसर पर अतिविशिष्ट व विशिष्ट अभ्यागत शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजकीय इण्टर कालेज अल्मोड़ा, उदय शंकर नृत्य नाट््य आकादमी, जागेश्वर, रानीखेत व कसारदेवी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की थीम पर स्कूटी/बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा साथ ही साइकिल रैली व माउंट बाईक रैली का भी आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में कराया जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा हास्य कवि सम्मेलन, कब्बाली, साहासिक पर्यटन से सम्बन्धित कार्यक्रम, फैशन शो, व्यंजन प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करायें जायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इसी दौरान 20 सितम्बर को पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्यावरण में कोसी ईको सरमिट का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें मौसम परिर्वतन सहित विषयो ंपर चर्चा की जायेगी और उदय शंकर नत्य नाट््य आकादमी मंे एक वार्यस सैलर मीट का भी आयोजन किया गया है जिसमें बाहर वार्यस आयेंगे जिससे की यहां की हस्तशिल्प, ताम्र उद्योग, ऐपण कला को बढ़ावा मिल पायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को इस महोत्सव में महत्व दिया जायेगा इसके लिये उन्होंने कहा कि शीध्र एक बैठक बुलाकर सभी की राय लेकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ब्रोर्सस छपाये गये है जिन्हें होटल शिखर, विशाल मैगावाट, कसारदेवी, सुनीता होटल व सी0टी0 माॅल में आम लोेगों की जानकारी हेतु रखा जायेगा। इसके अलावा जहां-जहां पर रामलीलाओं का आयोजन होगा उन स्थानों पर फ्लैक्सी लगाकर मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। 
जिलाधिकारी ने कहा कि यहां का पर्यटन व उद्योग व्यवसाय आगे बढे़ इस उद््देश्य से इस महोत्सव का आयोजन कराया जाय रहा है इस महोत्सव को कराये जाने के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विशेष रूचि रखी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान बाहर से आने वाले कलाकारों व अन्य लोगों को यहां के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिये भी जी0आई0एस0 के माध्मय से जानकारी देने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम तभी सफल हो पायेगा जब इस कार्यक्रम में आम जनसहभागिता होगी। उन्होंने कहा कि संस्कृति, उद्योग व पर्यटन से जुडे लोगों को इसमें आगे आना होगा। उन्होंने  विशेषकर होटल व्यवसायियो, व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों, संस्कृति से जुडे रंगकर्मियों से बढ़चढ़कर भागीदारी की अपील की है। जिलाधिकारी ने बताया कि युवाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों की जिम्मेदारी जिला शिक्षाधिकारी को दी गयी है इसके अलावा मेले को सफल बनाने के लिये अधिकारियों को पृृथक-पृृथक जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत हिमांशु खुराना, उपजिलाधिकारी विवेक राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, होटल एसोशिएशन के राजेश बिष्ट, हरीश जोशी, अरूण वर्मा, व्यापार मण्डल के दीपक वर्मा, दीपक जोशी, युसूफ तिवारी, प्रकाश बिष्ट सहित अन्य विभागों के अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।