देहरादून, उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ से जुड़े युवाओं ने प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सराकार का पुतला फूंका।
बेरोजगार संघ से जुड़े युवा लैंसडाउन चैक पर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। संगठन ने कहा कि सरकार ने अभी तक प्रदेश मे बेरोगगारों के लिये कुछ काम नहीं किया, जिससे प्रदेश के बेरोजगारों में काफी आक्रोश है। राज्य सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ वादा किया था कि सरकार बेरोजगारों के लिये सरकार नौकरियां निकाली जायेगी, लेकिन सरकार ने अभी तक बेरोजगारों के लिये कोई विज्ञप्ति जारी नहीे की संगठन ने कहा कि अगर सरकार ने अभी तक इस पर उचित कारवाई नही की तो उत्तराखण्ड के बेरोजगारों को उग्र आन्दोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
पुतला दहन करने वालों में हरीश आर्य, सन्जु आर्य, बलबीर सिंह, महावीर सिंह, जितेंन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।