गरीबों के लिए आयुष्मान योजना का शुभारम्भ
रूद्रपुर, प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी जन आरोग्य योजना ‘आयुष्मान भारत’ के तहत जनपद मुख्यालय पर जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में आज ‘आयुष्मान उत्तराखण्ड’ का शुभारम्भ जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा फीता काट कर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा इस योजना के तहत गरीब परिवार को बिना पैसा खर्च किये पांच लाख तक का ईलाज निःशुल्क किया जायेगा। उन्होने कहा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारी पहुंचाने में हम सब सहभागी बने तथा दूत की तरह काम करें जिससे प्रत्येक गरीब परिवार को इस योजना का लाभ मिल सकें। विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रधानमंत्री को धन्यबाद देते हुये कहा आयुश्मान भारत एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत मजदूरध्गरीब परिवार को इस योजना का लाभ दिलाना हम सबका कर्तव्य है। श्री ठुकराल ने आशा कार्यकत्रियों से आग्रह किया है कि वेें प्रत्येक गरीब परिवार को इस योजना का लाभ दिलाने मे पूरी मदत करें ताकि कोई भी व्यक्ति ईलाज के अभाव में दम न तोडे। अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा प्रधानमंत्री जी की एक महत्वपूर्ण योजना है। उन्होने कहा गरीब तबके को सोचकर बनाई गयी योजना है। उन्होने अपील करते हुये कहा कि हम सबको मिलकर इस योजना को अधिक से अधिक प्रसार-प्रचार करना होगा जिससे योजना का लाभ प्रत्येक गरीब परिवार को मिल सकें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शैलजा भट्ट ने कहा इस योजना के तहत जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क ईलाज किया जायेगा तथा इस योजना से प्राईवेट चिकित्सालयों को भी जोडा जा रहा है जिससे मरीजों का बेहतर ईलाज हो सकें। इस योजना के तहत प्रत्येक गरीब परिवार का आयुश्मान भारत के तहत कार्ड बनाया जा रहा है। इस कार्ड से पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज करा सकते है। योजना के तहत पात्र लोगों को कार्ड भी वितरित किये गये। कार्यक्रम का संचालन अतुल जोशी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 सदानन्द दाते,एसीएमओ डा0 मनीश अग्रवाल व अविनाश खन्ना,डा0बीएस सामन्त,डा0अजयवीर,डा0बृजवाल,डा0 पराशर, डा0गगनदीप व आशा कार्यकत्री उपस्थित थे।