रुद्रपुर,18 वीं राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देहरादून के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचकर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
फाइनल मैचों के अंडर 10 बालक वर्ग में देहरादून के वेदांश ने दून के ही रुद्रांश जोशी को 21-14,24-22 के अंतर से, अंडर 10 बालक डबल्स में दून के वेदांश नेगी व रुद्राक्ष की जोड़ी ने दून के ही यशोधन व युवराज को 21-17 21-12 से पटखनी दी।
अंडर 10 बालिका सिंगल्स के फाइनल में अल्मोड़ा की गायत्री रावत ने पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा को 21-19,19-21, 21-9 से कड़ी मशक्कत भरे मैच में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
अंडर 10 डबल्स बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की पीहू नेगी ने अल्मोड़ा की गायत्री रावत व शताक्षी को 21-6 21-4 से पराजित किया।
अंडर 13 बालक सिंगल के फाइनल में देहरादून के ध्रुव नेगी ने दून के ही अंश नेगी को 21-17 21-15 से जबकि डबल्स में अल्मोड़ा के आराध्य प्रताप सिंह व नमन गुप्ता की जोड़ी ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के सौरभ व अर्चित को 21-15 21-13 से हराया।
अंडर 13 बालिका सिंगल के मुकाबले में देहरादून की अनुष्का जुयाल ने अल्मोड़ा की गायत्री रावत को 21 -9 21-14 से हराकर जीत हासिल की।
अंडर 13 बालिका डबल्स में अल्मोड़ा की वर्तिका सिंह व देहरादून की अनुष्का जुयाल ने पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा व दक्षिता को 21-17 21-11 से,
अंडर 15 बालक वर्ग के एकल मैच में पौड़ी के शौर्य पंत ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के सक्षम भट्टð को 21-9, 21 -12 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
अंडर 15 बालक वर्ग डबल्स के फाइनल मैच में पौड़ी की ओर से खेल रहे शौर्य पंत व धन्वंतरि ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के अर्चित व शिवांश कार्की की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 21-17,16-21,21-18 से हराकर विजय हासिल की।
अंडर 10 बालिका सिंगल्स के फाइनल में अल्मोड़ा की गायत्री रावत ने पिथौरागढ़ की एंजल पुनेरा को 21-19,19-21, 21-9 से कड़ी मशक्कत भरे मैच में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
अंडर 10 डबल्स बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ की पीहू नेगी ने अल्मोड़ा की गायत्री रावत व शताक्षी को 21-6 21-4 से पराजित किया।
अंडर 13 बालक सिंगल के फाइनल में देहरादून के ध्रुव नेगी ने दून के ही अंश नेगी को 21-17 21-15 से जबकि डबल्स में अल्मोड़ा के आराध्य प्रताप सिंह व नमन गुप्ता की जोड़ी ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के सौरभ व अर्चित को 21-15 21-13 से हराया।
अंडर 13 बालिका सिंगल के मुकाबले में देहरादून की अनुष्का जुयाल ने अल्मोड़ा की गायत्री रावत को 21 -9 21-14 से हराकर जीत हासिल की।
अंडर 13 बालिका डबल्स में अल्मोड़ा की वर्तिका सिंह व देहरादून की अनुष्का जुयाल ने पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा व दक्षिता को 21-17 21-11 से,
अंडर 15 बालक वर्ग के एकल मैच में पौड़ी के शौर्य पंत ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के सक्षम भट्टð को 21-9, 21 -12 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली।
अंडर 15 बालक वर्ग डबल्स के फाइनल मैच में पौड़ी की ओर से खेल रहे शौर्य पंत व धन्वंतरि ने स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के अर्चित व शिवांश कार्की की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 21-17,16-21,21-18 से हराकर विजय हासिल की।
बैडमिंटन एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पुष्कर राज जैन ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु सभी खिलाड़ियों व क्षेत्रवासियों का खासतौर से आभार जताया। जैन ने कहा कि टूर्नामेंट में विजयी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे। जैन ने आश्वासन दिया कि होनहार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए एसोसिएशन हर संभव मदद मुहैया कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल,अपर जिलाधिकारी भुवन चंद कांडपाल, हरनाम सिंह चैधरी, पुनीता नांगलिया, रेनू शर्मा, शिव कुमार बंसल, संजय अग्रवाल, पुनीता नागलिया,विष्णु सक्सैना, विपिन गुलाटी, हरीश गंभीर,मनोज अग्निहोत्री, भूपेश दुमका,प्रशांत शर्मा, धीरज अरोरा, सुधांशु गाबा, अमित अग्रवाल, हरीश ठुकराल, डॉ हरिमोहन,रसिका सिद्दीकी, प्रशांत जोशी, मानस शाह,अमित सचदेवा आदि लोग मौजूद थे।