अरूण प्रताप अध्यक्ष व प्रवीन मेहता महामंत्री           निर्वाचित
देहरादून, जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का द्विवार्षिक अधिवेशन आज सर्वे चैक के समीप आई0आर0डी0टी प्रेक्षागृह (महिला आई0टी0आई0 परिसर) ई0सी0 रोड़ में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन के पश्चात यूनियन की कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर  वरिष्ठ पत्रकार अरूण प्रताप सिंह एवं महामंत्री पद पर उमाशंकर प्रवीन मेहता को निर्वाचित किया गया। अन्य पदों की घोषणा नवनिर्वाचित कार्यसमिति की अगली बैठक के बाद की जायेगी।  

अधिवेशन में निर्वतमान कार्यकारिणी द्वारा किये गये कार्यो का ब्योरा भी दिया गया। इसके बाद कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व पत्रकारों से सुझाव लिए गये। इसके बाद सदस्यों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये पत्रकारों ने यूनियन के चुनाव आम सहमति से कराये जाने पर बल दिया। इसके बाद अध्यक्ष पद पर अरूण प्रताप सिंह व महामन्त्री पद पर उमाशंकर प्रवीन मेहता को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया जाने की घोषणा चुनाव अधिकारी प्रकाश पन्त ने की। अध्यक्ष चुने जाने पर अरूण प्रताप सिंह ने कहा कि वे संगठन के लिए तन-मन-धन से कार्य करेंगें और पत्रकारों की समस्याओं को प्रमुख रूप से सरकार के समक्ष रखेगें। वहीं नव निर्वाचित महामंत्री उमाशंकर प्रवीन मेहता ने कहा कि वे संगठन व पत्रकारों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। 

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पंत अल्मोड़ा, गिरीश पन्त, मूलचंद शीर्षवाल, द्विजेन्द्र बहुगुणा, ठाकुर सुक्खन सिंह, चेतन सिंह खड़का, शाह नजर, विरेश रोहिला, नारायण दत्त भट्ट चंपावत, चैतराम भट्ट, एस0पी उनियाल, अशोक खन्ना, अधीर मुखर्जी, मुकेश सिंघल, ललिता बलूनी, ज्योति ध्यानी भट्ट, समीना, संजीव पंत, राजेश शर्मा ऋषिकेश, जाहिद अली, सुरेश जोशी, पवन रावत, विनय भट्ट, सूर्यप्रकाश शर्मा,अम्बुज शर्मा, अवनिश गुप्ता, धनराज गर्ग, दीपक गुप्ता, विजय कुमार शर्मा डोईवाला, विनोद सिंह पुण्डीर, रमन त्यागी, सतीश कुमार, मो0 साबिर मलिक, गोविन्द पुन्डीर, अनुराग उनियाल,रघुभाई जड़धारी, सूयप्रकाश रमोला समेत कई पत्रकार उपस्थित थे।