देहरादून : युथ क्लब देहरादून, उत्तराखंड द्वारा आज दर्शन लाल चौक स्थित यूथ क्लब के ऑफिस पर एक सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने शहीद ऐ आज़म भगत सिंह की 111 वी जयंती पर उनको नमन कर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए यूथ क्लब के अध्यक्ष शिवा वर्मा ने पूर्व में यूथ क्लब द्वारा मांग पर भी प्रकाश डालते हुए बताया की यूथ क्लब देहरादून उत्तराखंड विगत चार वर्षों से प्रदेश के मुख्य मंत्री,पूर्व मेयर नगर निगम ,ऍम .डी. डी. ऐ के अधिकारियों से मांग करता आ रहा है कि देहरादून शहर में भगत सिंह की मूर्ति की स्थापन की जाये, यूथ क्लब की मांग पर नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम की बोर्ड बैठक में सर्वसमत से प्रस्ताव भी पास किया था और पूर्व मेयर नगर निगम द्वारा यह भी अवगत कराया गया था कि नगर निगम की लगभग 7 बीघा जमीन कंडोली में एम. डी. डी. ऐ को पार्क बनाने के उद्द्येश्य से दी गयी थी जिसका नाम भगत सिंह के नाम से होना था और इसमें भगत सिंह की मूर्ति की स्थापना की जानी थी किन्तु खेद की बात है यह पार्क बनकर तैयार तो हो गया लेकिन किसी ने भी शहीद भगत सिंह जैसे योद्धा कीओर ध्यान नहीं दिया और न विचार किया ।
यूथ क्लब देहरादून प्रदेश के मुख्यमंत्री और एम. डी. डी. ऐ के काबिल अधिकारियों से मांग करता है कि स्वतंत्र संग्राम के इस पुरोधा को नहीं भूलना चाहिए और शहीद भगत सिंह की मूर्ति की अविलंब स्थापना होनी चाहिए ।देश के इन वीरो का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता ।इस मौके पर यह आव्हान भी किआ गया कि जिन शहीदों ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी प्राण निछावर कर दिए अन्ये वाली पीढ़ियों के दिलों में उनकी याद सदैव जिन्दा रखने के लिए समय समय पर शहीदों की याद में कार्येक्रम आयोजित करते रहने चाहिए ताकि नई पीढियां शहीदों के बलिदान का स्मरण करते हुए देश प्रेम की भावना लेकर आगे भड़तेय रहे। इस अवसर पर कपिल नैथानी ,गौरव सेठ(अधिवक्ता) ,अभिषेक कुमार ,गौरव करणवाल ,भानु शर्मा ,युवराज चिनालिया ,गौरव गुप्ता,पारस आनंद,इंदरजीत भाटिया ,नलिन अग्रवाल ,संजीव श्रीवास्तव ,अमित गुप्ता ,सामी उल्लाह काशिफ (अधिवक्ता) ,महिदीप सिंह (अधिवक्ता) ,वरुण वत्स (अधिवक्ता) ,सैफ उल्लाह (अधिवक्ता ),रोहित शर्मा (अधिवक्ता),आकाश रावत (अधिवक्ता) ,अमन सैनी (अधिवक्ता),इमरान (अधिवक्ता ), अभिषेक चौधरी (अधिवक्ता),सनी पाल ,गगनदीप सिंह ,कार्तिक , अवि गुप्ता ,अंकित कश्यप,दीपक सेठी,अनिरुद्ध नैथानी ,मनमीत वालिया ,तनुज ओबरॉय ,जतिन सभरवाल आदि उपस्थित थे !