देहरादून, देवभूमि आर्ट क्लब द्वारा प्रसिद्व लोक गायिका कल्पना चैहान के जन्मदिन पर लोक गीतों व लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए 8 सितंबर को मेरी आवाज मेरी पहचान गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नये उभरते गायक, गायिकाओं को मौका मिलेगा।
उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता का पंजीकरण निशुल्क है। प्रतिभागी गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी में भी अपने मनपसंद गीत गा सकते है। मंच पर संगीत व साउंड की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है विजेताओं को देवभूमि आर्ट क्लब की ओर से विशिष्ठ सम्मान पुरूस्कार से नवाजा जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नई पीढी युवाओं को विलुप्त होती पहाडी बोली, लोक भाषा व लोक संस्कृति से जागरूक करना है। प्रतियोगिता का आयोजन नगर निगम टाउन हाल में आयोजित की जायेगी। इसके अलावा कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रसिद्व लोक कलाकार, साहित्यकार, लेखक, रंगकर्मी आदि मौजूद रहेगे। प्रेस वार्ता में रोहित चैहान, प्रशांत गगोडिया, अब्बू रावत, मनोज रावत, निशांत, शेलेंन्द्र पटवाल मौजूद रहे।