श्रीनगर गढ़वाल, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर की बीए, बीएससी, बीकॉम के पंचम और षष्टम सेमेस्टर की बैक पेपर परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सात परीक्षा केंद्र बनाए हैं। लगभग 1600 छात्र-छात्राएं इस बैक पेपर परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि बिड़ला परिसर श्रीनगर परीक्षा केंद्र पर जखोली, अगस्त्यमुनि, पौड़ी, पैठाणी, देवप्रयाग, नैखरी चंद्रवदनी कालेजों के संबंधित परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा देंगे। जबकि डीबीएस कालेज देहरादून में देहरादून शहर के सभी महाविद्यालयों के साथ ही मसूरी, डाकपत्थर, चकराता, त्यूंणी, नैनबाग के परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा देंगे। बीएसएम पीजी कालेज रुड़की में हरिद्वार जिले के सभी महाविद्यालयों के संबंधित परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा देंगे। एसआरटी परिसर टिहरी में नई टिहरी, सेंदुल, पौखाल, नरेंद्रनगर कालेजों के परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा देंगे।विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि चैबट्टाखाल, बेदीखाल, थलीसैंण, नैनीडांडा, सतपुली, जहरीखाल, बिध्याणी कालेजों के पंचम, षष्टम सेमेस्टर के छात्र अपनी बैक पेपर परीक्षा राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में देंगे। चिन्यालीसौड़, लंबगांव, अगरोड़ा, पुरोला, बड़कोट के संबंधित छात्र उत्तरकाशी महाविद्यालय में और गोपेश्वर, जोशीमठ, नागनाथ पोखरी, गैरसैंण, तलवाड़ी कालेज के छात्र कर्णप्रयाग महाविद्यालय केंद्र पर बैक पेपर परीक्षा देंगे। परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि 29 अक्टूबर से शुरू हो रही यह बैक पेपर परीक्षाएं 21 नवंबर तक चलेंगी। विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।