देहरादून, 4 अगस्त :उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त मंच ने राज्य आंदोलनकारियों को राज्याधीन सेवाओं में 10% क्षैतिज आरक्षण और चिन्हीकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण की माँग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा।
आज हरिद्वार से आये चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक राजेन्द्र सिंह रावत ने सयुंक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती व उनके साथ बैठे अन्य सभी आंदोलनकारी साथियों को अपना समर्थन पत्र सौंपते हुए हर तरह से सहयोग का वादा करते हुऐ कहा कि अब सभी आंदोलनकारी शक्तियाँ एक होकर सरकार के झूठ का पर्दाफाश करेंगी।
दोपहर बाद समर्थन में पहुंचे आंदोलनकारी सम्मान परिषद के उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि तत्कालीन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आंदोलनकारियों के गांधीवादी आंदोलन को हल्के में ले रही है। आंदोलनकारी जल्द ही एक बड़ी बैठक कुमाऊँ मंडल और उसके बाद गढ़वाल मंडल के करने जा रहे हैं जिसके बाद बड़ी संख्या में आंदोलनकारी अपने हकों को लेने के लिए सड़कों पर होंगे। उन्होंने सरकार से निवदेन किया कि वह आंदोलनकारियों को गुमराह करना बंद करें और उनसे किये अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करें।
आज के धरने में हरिद्वार से महेश गौड़ ,सूर्यकांत भट्ट, राजेंद्र सिंह रावत, धर्मपाल भारती, आर एस मनराल, जगदीश खड़ायत विकासनगर रामकिशन, बलबीर नेगी, दिनेश भारद्वाज, देहरादून से अभिषेक बिष्ट , केशव उनियाल, ललित जोशी, सुशील विरमानी, प्रभात डंडरियाल , बेताल सिंह धनाई, क्रान्ति कुकरेती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जानिये क्या हुआ अब तक … नीचे दिए लिंक को टैब करें ….