उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवारने आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य पर पैसे लेकर नियुक्ति करने का इल्जाम लगाया। उन्होंने बताया कि हमनें पूरी तरह से पुस्टि कर ली है और यह खबर शत् प्रतिशत सच है। उसके वाबजूद भी मंत्री जी द्वारा इस बात को नकारा जा रहा है।अब सवाल यह उठता है कि मंत्री जी किस आधार पर इन नियुक्तियों को करने जा रही है ? इन नियुक्तियों के क्या मानक क्या हैं ? आखिर इन “गुदडी के लालों” में मंत्री जी को ऐसा क्या दिखा कि इस राज्य के लाखों बेरोजगारों में से ये लोग ही नज़र आये। ऐसे में सवाल उठना तो लाज़िम है ।
उन्होंने जीरो टोलरेंस की बात करने वाली त्रिवेंद्र सरकार से पूछा है कि क्या वह इस बात का संज्ञान ले कर कोई जबाव देंगें या चोरी और सीनाजोरी साथ साथ चलती रहेगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार द्वारा ये नियुक्तियां की गईं या फिर कहीं भी ऐसी नियुक्तियों को करने की कोशिश की गई तो उत्तराखंड के लाखों बेरोजगार ऐसे भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
राज्य मंत्री रेखा आर्य और पति के भ्रष्टाचार के खिलाफ डीजीपी, एसएसपी को तहरीर।
इसी संबंध में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के संरक्षक पीसी पंत व प्रवक्ता नरेन्द्र रावत ने जीरो टोलरेंस की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की अवैध तरीकों से की जा रही इस प्रकार की नियुक्तियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की, कि तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस पर रोक लगाए । इन नियुक्तियों में भी वही खेल हो रहा है जो गत माह ‘समाज कल्याण विभाग’ के गीताराम की नियुक्ति में खेला गया था जिसमें कोई भी दोषी आज तक सामने नहीं आ पाया। अतः इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया।
ये आवाज पहले भी उठी थी
https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/game-is-going-on-in-connivance-with-the-tenders-of-government-jobs-and-contracts/
#uttarakhand_unemployed_association #bobby_panwar #uttarakhand_minister #rekha_arya #appointment #uttarakhand_berojagar_sangh