“विश्व रेडक्रास दिवस” पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी ,उत्तराखंड द्वारा भाजपा के अम्बेडकर नगर मंडल तथा ब्लड बैंक महंत इंद्रेश हास्पिटल के सहयोग से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज , लक्ष्मण चौक के सभागार में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राजपुर विधानसभा, श्री खजान दास, विशिष्ट अतिथियों राज्य रेडक्रास के महासचिव डॉ० एम एस अंसारी, उपसचिव हरीश चंद्र , जिला रेडक्रास के वाईस चेयरमैन व अध्यक्ष यूथ रेडक्रास कमेटी अनिल वर्मा, सचिव सुभाष चौहान, मैनेजिंग कमेटी सदस्य मोहन खत्री, भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता तथा वार्ड संख्या 25 के नगर निगम पार्षद मनोज जाटव द्वारा फीता काट कर तथा रेडक्रास के जनक हेनरी ड्यूनांट के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक खजान दास ने कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए स्वेच्छापूर्वक रक्तदान करके मौत से जूझ रहे पीड़ितों की जान बचाने के लिए आगे आने वालों को देवदूत के समान बताया।उन्होंने इस अवसर पर 138 वीं बार रक्तदान करने वाले यूथ रेडक्रास कमेटी के अध्यक्ष अनिल वर्मा के जज्बे को सलाम करते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने अपने हाथों से समस्त रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
इससे पूर्व राज्य रेडक्रास के महासचिव डॉ० एम एस अंसारी ने रेडक्रास के संस्थापक हेनरी ड्यूनांट को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
भारतीय रैडक्रास सोसायटी शाखा उत्तराखंड की जनपद देहरादून की तरफ से सभी लोगों को विश्व रैडक्रास दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी साथियों से अनुरोध किया कि वह इस महामारी के विकराल रूप से स्वमं को सुरक्षित रखते हुए इसके ख़िलाफ़ लड़ाई को आगे बढ़ाने की अपील करी। इसके चलते जिला रैडक्रास सोसायटी देहरादून के सदस्य मोहन खत्री ने अपने साथियों के साथ मसूरी के कई गांव में जैसे की मसूरी रोड,गज्जी गांव, मसूरी झील, कुल्लू खेत,कुठाल गेट आदि जगह पर इस महामारी के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवाई जो यूमिनीटी पावर बढ़ाती है, लोगो में इन दवाइयों को बाटा गया । इसके साथ ही इस महामारी के प्रति जागरूक करते हुए बार बार हाथ धोने,सैनिटाइजर करने व 2 गज की दूरी का महत्व भी समझाया गया ।
रक्तदान प्रक्रिया के जनक डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड सहित अनेक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त अनिल वर्मा ने रक्तदान की आवश्यकता, महत्व तथा रक्तदान करने से स्वयं रक्तदाता को होने वाले फायदों की विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित अन्य युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर में उन्होंने रिकॉर्ड 138 वीं बार रक्तदान करके कीर्तिमान स्थापित किया जिसके लिए उन्हें राज्य रेडक्रास सोसायटी, महंत इंद्रेश हास्पिटल ब्ल्ड बैंक तथा भाजपा अम्बेडकर नगर मंडल, राजपुर विधानसभा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रास अधिकारी आशीष चनालिया, श्रीमती नीरू भट्ट,श्री जगबीर सिंह, महन्त इंद्रेश हास्पिटल ब्ल्ड बैंक की मेडिकल आफीसर डॉ० श्रुति सकलानी, ब्लड बैंक कोआर्डिनेटर अमित चन्द्रा, मोहित चावला, मीनाक्षी रावत भाजपा अम्बेडकर नगर मंडल के महेश रतूड़ी सहित अनेक युवा सदस्य उपस्थित थे।