हल्द्वानी,29 मई: एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम के द्वारा श्री राम जी बैंकट हॉल खेड़ा गौलापार हल्द्वानी में विश्व माहवारी दिवस मनाया गया। विश्व माहवारी दिवस हर साल 28 मई को मनाया जाता है एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम बहुत समय से पैड यात्राएं कर रही है ग्रामीण क्षेत्र और झुग्गी झोपडियों कि महिलाओं के पास जाकर पूरी टीम महिलाओं को जागरूक करती है महावारी के समय किस तरह सफाई रखनी है  और पौष्टिक भोजन लेना चाहिए उसकी जानकारी देती है। पूरी टीम अवेयर और  हाइजीन कार्यक्रम करती है और गरीब महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन भी वितरित करती है विश्व माहवारी दिवस के उपलक्ष में एनसीडब्ल्यू डीसी की टीम के द्वारा महिलाओं को सैनिटरी नैपकिंस कोल्ड्रिंक और बिस्किट वितरित किए गए। राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी ने बताया की घरेलू कपड़ा प्रयोग में लाने से और सफाई ना रखने से महिलाओं को बहुत सारी अंदरूनी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है इसीलिए हम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रहे और सैनिटरी नैपकिंस वितरित कर रहे हैं कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और प्रदेश महासचिव भवानी बिष्ट के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में टीम के पदाधिकारी मंजू साह चंपा चिलबाल सुरेश कपिल नलिनी त्रिपाठी नीता आर्य निर्मला पांडे शरीफ खान लक्ष्मी नारायण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला  को टीम ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का संचालन  युनिष्का बिष्ट और  प्रणये वाली के द्वारा किया गया। लेडी डॉक्टर सीमा कोहली, एकनीता रूकवाल, के द्वारा महिलाओं को अवेयर कराया गया। इस कार्यक्रम में राम भक्त सेवा समिति के अध्यक्ष रक्षित सिंह चीलवाल के साथ समिति के सारे पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया। ग्राम प्रधान लीला बिष्ट, अर्जुन बिष्ट और बसंत ने इस कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया ।