देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा विश्व ब्रेल दिवस समारोह का आयोजन 4 जनवरी को अपरान्ह 2 बजे से संस्थान परिसर में किया जाएगा।  
ब्रेल लिपि की आविष्कारक लुइस ब्रेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को ब्रेल दिवस का आयेाजन विश्वभर में बडी धूमधाम से मनाया जाता है। समारोह में मुख्य अतिथि के रणवीर सिंह क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएससी बोर्ड की गरिमामयी उपस्थिति में दिव्यांगता विषय पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। समारोह में दृष्टि दिव्यांगजनों की सुविधार्थ दिगांश पत्रिका,डायरी, वाणी, टेलर फ्रेम पर बनी फिल्म आदि का विमोचन भी किया जायेगा। दिव्यांगता विषय पर कवि सम्मेलन में अनेक प्रसिद्ध कवियों में डाॅ0 बुद्धिनाथ मिश्र, डा0 अतुल शर्मा, लोकेश नवानी, रचना गोस्वामी, सतेन्द्र शर्मा, रामलायक के साथ-2 दिव्यांगजन कवियों में दयाल सिंह पंवार,अशोक कुमार गुप्ता, रामखिलाडी स्वदेशी, लल्लन कुमार, दृष्टि दिव्यांग छात्र हेमराज, जगमोहन सहाय, गौरव द्वारा भी काव्य पाठ किया जायेगा। समारोह में समाजसेवी रमा गोयल द्वारा सेनेटरी पेड भी दृष्टि दिव्यांग बालिकाओं को भेटं किये जायेगें। 
   संस्थान के निदेशक नचिकेता राऊत ने विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में देवभूमि उत्तराखण्ड के सम्मानित पत्रकार बंधुओं को छायाकार के साथ आमन्त्रित किया है।