देहरादून, बच्चों में नशे की बढती प्रवृत्ति, रोकथाम एवं पुर्नवास को लेकर अध्यक्ष उत्तराखण्ड बाल अधिकार सरंक्षण आयोग ऊषा नेगी द्वारा दिए गए निर्देशों के अुनपालन में महाविद्यालयों, प्राईवेट शिक्षण संस्थानों में नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए इन शिक्षण संस्थानों की छात्र-छात्राओं के माध्यम से उनके साथ विस्तृत चर्चा कर नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाए जाने तथा उनसे प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए गाईडलाइन निर्माण हेतु आयोग द्वारा 23 फरवरी को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आईटीडीए महिला आईटीआई सर्वे चौक में कार्यशाला आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा।
31 जनवरी को जनक्रांति विकास मोर्चा के धरने के बाद हरकत में आया शासन