देहरादून,18 मार्च : बार एसोसिएशन देहरादून के विधि भवन मे महिला अधिवक्ताओ द्वारा महिला दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व ऑडिटर अल्पना जदली के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महिला अधिवक्ताओं ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल से मांग करी कि जिस तरह से बार एसोसिएशन देहरादून में 3+पर एक पद महिलाओं के लिए आरक्षित है उसी तरह कोई एक उच्च पद भी महिलाओं के लिए आरक्षित किया जाये। इसके अलावा महिला अधिवक्ताओ ने यह भी मांग करी कि उनकी समस्या के निवारण हेतु बार एसोसिएशन में 5 -7 सदस्यीय समिति भी घोषित की जानी चाहिये। जिस पर निवर्तमान अध्यक्ष कंडवाल ने कहा कि फिलहाल बार एसोसिएशन के नव-निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व उपाध्यक्ष तीनों ही शहर से बाहर हैं। उनके आने के बाद इस मसले को उनके सम्मुख रखा जायेगा।
इसके अतिरिक्त महिला अतिथि के रूप मौजूद वरिष्ट अधिवक्ता व पूर्व चेयरपर्सन रजिया बेग, प्रमिला राठौड़, लता राणा, अजय बिष्ट, शंभू ममगाई, हसन मंसूर, आर एस भारती, हाजरा बानो, मनीषा दुसेजा, सीमा द्वारा महिलाओं की समस्या पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में महिला अधिवक्ता सत्या डोगरा, अनीता ठाकुर, नलिनी, मधु, चंद्रानी सिन्हा, नीनू शर्मा, वंदना, सुमन लता, ललिता,अपर्णा, रेशमा, दिशा, प्रतिभा, एकता, कुसुम रमन, चंद्रा प्रमिला राठौड़, माला अहलूवालिया, लता राणा कार्यकारिणी सदस्य राहुल अमोली, ऑडिटर ललित भंडारी, आरएस भारती, अनिल कुमार, अजय आदि भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अल्पना जदली व व्यवस्था एडवोकेट शिवा वर्मा, निलय रत्न कुकरेती, संदीप चमोली द्वारा की गई।