हाल ही में अतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2020 का सफर अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स सबसे निचले पायदान पर पहुंच चुकी है। कप्तान धोनी तो गलतियां कर ही रहे हैं पर फैंस के लिए बुरी खबर यह है कि अब बल्लेबाज धोनी मैच फिनिश नहीं कर पा रहे हैं।
गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स , दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद से चेन्नई सुपर किंग्स लक्ष्य का पीछा करते हुए हारी। धोनी तीनों बार नाबाद रहे लेकिन कभी भी मैच नहीं जिता पाए। कुल 4 मैचों में धोनी महज 91 रन बना पाए हैं। उन्होने अब तक 6 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। राजस्थान के खिलाफ उन्होंने तब तेजी से रन बनाए जब चेन्नई मैच से बाहर हो गई थी।
अपना दूसरा ही आईपीएल खेल रहे स्पिनर अब्दुल समद ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 194 मैच खेलने का रिकॉर्ड आज ही अपने नाम करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी ओवर मे खुलकर खेलने नहीं दिया और सनराइजर्स हैदराबाद मैच 7 रन से जीत गई।
4 मैचों में यह बात साफ हो गई है कि धोनी अब वह मारने वाला माही नहीं रहा है। कयास तो यह भी लगाए जा रहे हैं कि या हो सकता है यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो।

#ipl #csk #dhoni