देहरादून, 25 मार्च: दून घाटी मे शहीदों के नाम एक शाम ऐसी भी रही कि जिसे वह कभी नही भूल पायेगे। इस लिए भी कि यह शहीदों के परिजनो को सम्मानित करने के बहाने उन शहीदों को स्मरण करने की शाम थी, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये।
यह यादगार शाम दुर्गा वाहिनी समिति एमडीडीए और उत्तराखंड न्यूज़ कैमरा मैन एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा आयोजित की गयी थी। देहरादून के टाउनहॉल मे खचाखच भरी भीड़ ने नाटक और योग सम्बन्धित कार्यक्रमों के साथ देशभक्ति के गीतों का आनंद लेते हुए भावविभोर हो उठी। एक बार तो आयोजक और संचालक मंगेश भी अपने आंसू न रोक पाये। वास्तव मे यह अविस्मरणीय पल था। आयोजक राजेश बड़थ्वाल, प्रवीण त्यागी टीटू , वीरेन्द्र रावत आदि के साथ रंगकर्मी वी. के. डोभाल का प्रयास सराहनीय रहा। छोटी बच्ची ने जब अपने शहीद पिता पर कविता पढी तो सबकी आंखें नम हो उठीं ।
देश भक्ति गीत गाये
संध्या मुखर्जी, अनिका स्तुति, सन्नी सुधीर कपूर, तिलक राज अमरीश आदि ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्य क्रम मे कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे जिसमें मेयर नगर निगम देहरादून सुनील उनियाल गामा और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित विधायक खजान दास, प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा, विधायक प्रताप नगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, लालचंद शर्मा, अशोक वर्मा, प्रदीप कुकरेती जगमोहन सिह नेगी, रविन्द्र जुगरान, अंबुज शर्मा, श्रीमती आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल, ज्ञान प्रकाश, देवेन्द्र कांडपाल आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित रहे और सभी ने शहीदों के परिजनों क़ो सम्मानित किया व स्मारिका का विमोचन किया।
स्मारिका संपादन मंगेश कुमार का और संपादक मंडल मे टीटू त्यागी व ऊषा रानी रहे। इसमे उत्कृष्ट लेख प्रकाशित है जिनमे अमर शहीद खड्ग बहादुर (डा0 अतुल शर्मा) , मेजर विक्रम सिंह (मीना नेगी), शहीद विभूति (रश्मी खत्री) , जसवंत सिंह( मंगेश कुमार) आदि शामिल हैं। कार्य क्रम जितनी देर चला उतनी देर तक लोग पूरी भावनाओं के साथ उपस्थित रहे।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने किया वर्ष 2023–24 के लिए क्रिकेट कैलेंडर जारी