देहरादून, जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्रशासनिक अक्षमताओं एवं नकारेपन की वजह से प्रदेश के हजारों फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों के साथ सरकार द्वारा छल करने का काम किया गया है। नेगी ने कहा कि ऐसा संभव ही नहीं है कि इस मामले में सरकार का कोई गुर्गा शामिल ना हो। उक्त पेपर लीक होने से स्पष्ट हो गया है कि सरकार में ईमानदार लोगों के लिए कोई जगह नहीं है, सिर्फ और सिर्फ माफिया और जालसाजों का ही राज है। नेगी ने कहा कि कई दिनों से प्रदेश के हजारों युवा भर्ती घोटाले,पेपर लीक मामले में आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक तरफ तो सरकार प्रदेश के बेरोजगारों के लिये कोई नीति नहीं बना पा रही, वहीं दूसरी ओर खनन- शराब माफियाओं के लिए रातों-रात मनमाफिक फैसले लिए जा रहे हैं।

मोर्चा राजभवन से मांग की है कि भर्ती घोटाले पेपर लीक मामले में छात्रहित में फैसला लेते हुए उक्त परीक्षा दोबारा कराने के निर्देश सरकार को दें।

 

https://jansamvadonline.com/in-context/forest-guard-recruitment-will-not-be-canceled-sssc/