देहरादून,5 जनवरी: उड़ीसा में आयोजित 4 प्रांतों की व्हील-चेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड में दिल्ली को हराकर कलिंगा कप अपने नाम कर लिया। 2 जनवरी से 4 जनवरी तक उड़ीसा के क्योंझर मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तरखंड के आलावा दिल्ली, उड़ीसा व केरल की टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया। उत्तराखंड की टीम टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी।
राउंड रोबिन मुकाबले में उसने पहले मैच में उसने केरला की टीम को निर्धारित 15 ओवरों में 101 रनों में समेट कर सिर्फ 10 ओवरों में मैच अपने नाम केर लिया। इस मैच में 23 रनों के साथ 3 विकेट प्राप्त कर धन सिंह ने मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया।
इसी तरह दूसरे मैच में दिल्ली की टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी जिसमें 21 गेंदों में 47 रनों की पारी खेलने पर धन सिंह ने पुन: यह पुरुष्कार प्राप्त किया ।
लीग के अंतिम मुकाबले में मेजबान उड़ीसा को 10 विकेट से रौंद का फ़ाइनल में जगह बनायी इस बार भी 19 गेंदों पर 23 रन बनाने पर धन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
फाइनल मैच दिल्ली और उत्तराखंड के बीच खेला गया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए जिसके जिसमें साहिल मंडल के 35, तेजपाल यादव ने 33 रनों का योगदान रहा। उत्तराखंड की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास लांबा और मनोज कुमार ने दो-दो विकेट प्राप्त किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तराखंड की टीम ने मात्र 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना कर जीत हासिल कर ली। टीम के प्रमुख बल्लेबाज मनोज कुमार ने नाबाद 53 व आदिल ने 38 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाज तेजपाल को एक विकेट प्राप्त हुआ। मनोज कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट बोर्ड के तकनीकी प्रभारी गणेश शाह व यूनाइटेड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन, उत्तराखंड के सचिव उपेन्द्र पंवार ने इस ऐतिहासिक जीत पर टीम को बधाई प्रेषित की। शाह ने बताया कि टीम की वापसी 8 जनवरी होगी। इसके बाद वह स्थानीय उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के माध्यम से अपने अनुभवों को साझा करेंगे।