4 अप्रैल 2025, हल्द्वानी, हल्दूचौड़ में गेहूं के खेत के भीषण आग की चपेट में आने से फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर बमुश्किल काबू पाया। इस अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज ग्राम बमेठा बांगर खीमा निवासी काश्तकार गोविंद सिंह के गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहंुचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु आग विकराल होने के चलते दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग पर भी काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग अधिक होने के चलते काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। खेत में आग लगने से किसान को काफी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि काश्तकार का करीब 2 एकड़ में बोई फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। यह भी बताया जा रहा है कि गेहूं के खेत के पास से बिजली का तार गुजर रहा था। जिसके चलते तार में चिंगारी निकलने से गेहूं के खेत में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से काश्तकार की नुकसान की भरपाई की मांग की है। दमकल विभाग के अधिकारी मनिंदर पाल सिंह का कहना है कि लगने के कारण की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टिया शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। वहीं जिला प्रशासन किसान के नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है।
